Top
श्री प्रभुदयाल ईश्वरवती इण्टर कॉलेज जनैया सठैया फ़र्रुख़ाबाद में आपका स्वागत है

श्री प्रभुदयाल ईश्वरवती इण्टर कॉलेज जनैया सठैया फ़र्रुख़ाबाद में आपका स्वागत है

संक्षिप्त परिचय
नगर के कोलाहल से दूर प्रकृति प्रदत्त शैक्षणिक वातावरण से श्रृंगित फर्रुखाबाद - शिरौली मार्ग पर 23 जुलाई 2009 को स्थापित यह विद्यालय छेत्र के अनेक गणमान्य शिक्षा स्नेही नागरिकों के सक्रिय सहयोग और सत्प्रयास का प्रतिफल है। फर्रुखाबाद के इस पावन क्षेत्र को अलोकिक करने की आंकाक्षा से इस विद्यालय के रुप में जिस दीपक को प्रज्वलित किया गया था, वह अनेक झंझावातों को झेल कर आज भी दीप्तिदान कर रहा है और यदि स्थानीय सुधी जनों की सद्भावना का "स्नेह" मिलता रहा तो भविष्य में भी अधिकाधिक प्रकाश पूर्ति करता ।

यह विद्यालय श्री प्रभुदयाल ईश्वरवाती  शिक्षा समिति, जनैया सठैया द्वारा संचालित है। इस समिति द्वारा एक श्री पी०डी०ई०वी पब्लिक स्कूल ( प्राथमिक स्थर ) भी संचालित है। सम्प्रति विद्यालय के व्याख्यान कक्षों के अतिरिक्त प्राचार्य कक्ष, कार्यालय, प्राध्यापक कक्ष, छात्रा, क्रीड़ा स्थल, वाचनालय, पुस्तकायल, प्रयोगशाला आदि अवस्थित है। भविष्य में छात्रावास एवं शिक्षक आवास प्रस्तावित है।

Devendra Singh
Principal

300

Students

4

Teachers

14

Class Rooms

1

Staff

Our Honourable

Higher Authority

M. Arunmoli
C.D.O.

Chief Development Officer Farrukhabad

Krishna Kumar Gupta
Joint Director of Education

Kanpur Mandal

Dr. Adarsh Kumar Tripathi
D.I.O.S

(District Inspector Of Schools)